नई दिल्ली : घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 0.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि कुल 2,38,692 वाहनों की रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों में बताया गया कि यात्री वाहनों की साल 2017 में घरेलू बिक्री कुल 2,39,723 वाहनों की रही थी।
समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों के उपखंड यात्री कारों की बिक्री में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 2.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो कि कुल 1,55,159 वाहनों की रही।
इसके अलावा इस अवधि में देश में बिकनेवाले यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 2.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि दिसबंर में कुल 65.506 वाहनों की रही। वहीं, पिछले महीने कुल 18,027 वैन्स की बिक्री हुई, जो साल 2017 के दिसंबर की तुलना में 25.95 फीसदी ज्यादा है।
सियाम के आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक वाहनों के खंड में घरेलू बाजार में बिक्री में 7.80 फीसदी की गिरावट आई और कुल 75,984 वाहनों की बिक्री हुई।