वाशिंगटन : अमेरिका में सरकार की कामबंदी के कारण नकदी के संकट से जूझ रही अमेरिकी कंपनी टेथर्स अनलिमिटेड इंक ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों की छटनी कर दी है। यह जानकारी विदेशी मीडिया की रिपोर्ट से मिली है।
अंतरिक्ष क्षेत्र की इस कंपनी को नवाचारी अंतरिक्ष यान प्रणाली और अंतरिक्ष की फेब्रिकेशन सिस्टम पर काम करने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और डिफेंस रिसर्च एडवांस्ड प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डीएआरपीए) से कई अनुबंध मिले थे।
कंपनी के सीईओ रॉब हॉयट ने ग्रीकवायर को रविवार को एक ईमेल के जरिए बताया, लेकिन टेथर्स अनलिमिटेड को पिछले तीन महीनें से किए गए कार्यो के लिए पैसे नहीं मिले हैं।
हॉयट ने कहा, नासा और डीएआरपीए को दिए गए हमारे बिल की प्रक्रिया करने और उसे मंजूरी देने वाल सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर रहने के कारण हमें सितंबर से लेकर दिसंबर के बीच के अनके अनुबंध में किए गए काम के पैसे नहीं मिले हैं।
उन्होंने कहा, इससे हमारी नकदी प्रवाह पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, जिसके फलस्वरूप हमें 12 अच्छे इंजीनियरों और अपने कार्यबल के करीब 20 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी करनी पड़ी है।
अमेरिका में सरकार की आंशिक कामबंदी अब तक की सबसे लंबी अवधि की कामबंदी बन गई है। इससे पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान 1995-96 के दौरान 21 दिनों तक गतिरोध बना रहा।