वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर तुर्की कुर्दो के क्षेत्र में हमला करता है तो अमेरिका आर्थिक रूप से तुर्की को तबाह कर देगा। राष्ट्रपति ने रविवार को ट्वीट कर कहा, हम सीरिया से फौज हटाने के साथ आईएस (इस्लामिक स्टेट) के जो बचे-खुचे लड़ाके हैं, उन पर हमला भी कर रहे हैं। अगर यह फिर से उभरता है तो हम फिर हमला करेंगे।
उन्होंने कहा, अगर तुर्की कुर्दो पर हमला करता है तो उसे आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे। लेकिन साथ ही एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, इसी तरह यह भी हम नहीं चाहते कि कुर्द तुर्की को भड़काएं।
सीएनएन के मुताबिक, तुर्की इस क्षेत्र के कुछ कुर्द समूहों को आतंकवादी संगठन के रूप में देखता है और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के खिलाफ सीरिया में गृहयुद्ध में कुर्द अमेरिकी-सहयोगी सेना का प्रमुख हिस्सा हैं।