वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक यूनिवर्सिटी की फुटबाल टीम के लिए फास्ट फूड डिनर पार्टी का आयोजन किया। सीएनएन के मुताबिक, सोमवार रात को इस डिनर से पहले ट्रंप ने मीडिया को बताया कि वह क्लेमसन यूनिवर्सिटी फुटबाल टीम को मैक्डॉनल्ड्स, वेन्डीज और बर्गर किंग के फास्ट फूड परोस रहे हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये उनका पसंदीदा फूड होगा, इसलिए हम देखते हैं, क्या होता है। डिप्टी प्रेस सचिव होगान गिडले ने सीएनएन को बताया, राष्ट्रपति ट्रंप कॉलेज के फुटबॉल नेशनल चैम्पियन क्लेमसन टाइगर्स का जश्न मनाने के लिए एक मौजमस्ती वाली पार्टी का आयोजन करना चाहते थे।