वाशिंगटन : व्हाइट हाउस प्रेस कार्यालय में भारतीय मूल के अमेरिकी प्रवक्ता राज शाह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन छोड़ दिया है और फ्लोरिडा की लॉबिंग फर्म की एक इकाई से जुड़ गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को अधिकारियों के हवाले से कहा कि रिपब्लिकन नेशनल कमिटी के पूर्व शोधकर्ता शाह बलार्ड पाटर्नर्स की प्रेस विंग का नेतृत्व करेंगे, जिनके कार्यालय फ्लोरिडा और वाशिंगटन में हैं।
वह डेमोक्रेट जेमी रूबिन के साथ काम करेंगे, जो पूर्व विदेश मंत्री मैडेलाइन अल्ब्राइट के प्रवक्ता हैं। शाह जनवरी 2017 से राष्ट्रपति के उपसहायक, संचार विभाग के उपनिदेशक और उपप्रेस सचिव के तौर पर व्हाइट हाउस को अपनी सेवाएं दे रहे थे।
उनकी रवानगी ऐसे समय में हो रही है जब व्हाइट हाउस की प्रेस और दूरसंचार टीम में सदस्यों की संख्या कम कर दी गई है।