सिंगापुर : साइबर सुरक्षा कंपनी चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर ने मंगलवार को इजरायल की कंपनी फोर्सनॉक सिक्युरिटी लि. के अधिग्रहण की घोषणा की है। हालांकि सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। फोर्सनॉक की स्थापना साल 2017 में की गई है, जो वेब एप्लिकेशन और एपीआई प्रोटेक्शन (डब्ल्यूएएपी) प्रौद्योगिकी विकसित करती है, जो मशीन लर्निग (एमएल) और व्यवहार और साख-आधारित सिक्युरिटी इंजन्स का उपयोग करती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि चेक पॉइंट्स का लक्ष्य फोर्सनॉक की प्रौद्योगिकी को अपने इनफिनिटी टोटल प्रोटेक्शन ऑर्किटेक्चर में समेकित करना है। चेक पॉइंट के उपाध्यक्ष (उत्पाद) डॉ. डोरित डोर ने कहा, क्लाउड, नेटवर्क, मोबाइल, एंडपॉइंट और आईओटी प्लेटफार्म्स के बढ़ते उपयोग को संपूर्ण, तैनाती करने में आसान और उपयोग करने में आसान सुरक्षा प्रौद्योगिकियों की जरूरत होती है।
डॉ. डोर ने कहा, हमारे इनफिनिटी ऑर्किटेक्चर में फोर्सनॉक की प्रौद्योगिकी के समेकन से हमें हमारे दुनिया भर के ग्राहकों को उच्चतम स्तर की सुरक्षा मुहैया कराने और हमारी मशीन लर्निग बचाव क्षमताओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी। चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर वर्तमान में 1,00,000 से ज्यादा संगठनों की सुरक्षा कर रहा है, जिसमें सभी आकार के संगठन शामिल हैं।