मेलबर्न : डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस और एस्टोनिया की एनेट कोंटावेइट यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर का शिकार हो गई।
दोनों खिलाड़ियों को बुधवार को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बर्टेस को रूस की अनास्तासिया पाव्लीचेनकोवा ने 3-6, 6-3, 6-3 से मात दी जबकि कोंटावेइट को बेलारूस की एलेक्सांद्रा सास्नोविक ने 6-3, 6-3 से पराजित किया।
बर्टेस को पिछले साल इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में मौजूदा चैम्पियन डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वह तीसरे दौर तक भी नहीं पहुंच पाई।
कोंटावेइट को शिकस्त देने वाली सस्नोविक का सामना अगले दौर में पाव्लीचेनकोवा से होगा।
दूसरी ओर, डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 19वें स्थान पर मौजूद फ्रांस की कैरोलिना गर्सिया तीसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रही।
उन्होंने आस्ट्रेलिया की जोए हेविस को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया। तीसरे दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की डेनियल कोलिंस या साचिया विक्रे से होगा।