लॉस एंजेलिस : ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुकीं अभिनेत्री शार्लोट रैम्पलिंग 1984 की फैंटेसी फिल्म ड्यून के रीमेक में नजर आएंगी। हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, डेनिस विलेन्योव द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म फ्रैंक हर्बर्ट के उपन्यास पर आधारित है।
कहानी एक भले परिवार द्वारा अरकिस नाम के एक रेगिस्तानी ग्रह और वहां से निर्यात किए जाने वाले एक दुर्लभ स्पाइस ड्रग को नियंत्रित करने के प्रयास के बारे में है।
72 वर्षीय अभिनेत्री जो अपने किरयर में 100 से ज्यादा फिल्म और टीवी किरदार निभा चुकी हैं, आगामी बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मोहत्सव में स्पेशल गोल्डन बेयर सम्मान से नवाजी जाएंगी।
फिल्म में रेबेका फग्र्यूसन, डेव बॉटिस्टा, टिमोथी चेलमेट और स्टेलन स्कार्सगार्ड जैसे कलाकार भी हैं।