श्रीनगर : कश्मीर घाटी में जारी बर्फबारी व कम दृश्यता के बाद बुधवार को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन रोक दिया गया। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, हम मौसम में सुधार के बाद उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला लेंगे। घाटी में सुबह मध्यम बर्फबारी शुरू हुई। मौसम विभाग ने जम्मू एवं कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रबल होने पर 19 से 23 जनवरी के बीच घाटी में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी परामर्श में लोगों से भारी बर्फबारी को लेकर पहले से अच्छे से तैयार रहने को कहा गया है। बर्फबारी से सड़क व वायु यातायात के बाधित होने की संभावना जताई गई है।