लॉस एंजिल्स : संगीत निर्माता डीजे खालिद बैड बॉयज फॉर लाइफ में विल स्मिथ व मार्टिन लॉरेंस के साथ नजर आएंगे। बैड बॉयज फॉर लाइफ 1995 की फिल्म बैड बॉयज की सीक्वल है।
वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के दूसरे सितारों में वेनेसा हजेंस, अलेक्जेंडर लुडविग, चार्ल्स मेलटन, जैकब सिपिओ शामिल हैं।
फिल्म में जो पांटोलिआनो फिल्म में कैप्टन हावर्ड के रूप में वापसी करने को राजी हो गए हैं। फिलहाल यह नहीं पता है कि खालिद फिल्म में कौन सी भूमिका निभा रहे हैं।
अदिल अल अरबी व बिलाल फलाह को सीक्वल के निर्देशन का जिम्मा दिया गया है। इसकी स्क्रिप्ट पीटर क्रैग के साथ जो कार्नाहन ने लिखी है।
फिल्म की कहानी एक पुलिस यूनिट के इर्द-गिर्द धूमती है, जो काफी आधुनिक व उन्नत है, जिसकी भिडं़त पुराने स्कूल के बैड बॉयज (स्मिथ व लारेंस) से होती है।यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।