बेगलुरू : बेंगलुरू की आईटी कंपनी सास्केन टेक्नोलोजी अब अमेरिका में ऑटोमोटिव सेगमेंट ग्राहकों की जरूरतें पूरी करेगी। कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने अमेरिका के मिशिगन प्रांत स्थित डेट्रायट में अपना केंद्र खोला है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति के जरिए बताया कि यह उसकी विदेशों में कारोबार फैलाने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि नए केंद्र में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, इंटीग्रेटेड कॉकपिट सिस्टम, इन-कार इन्फोटेन्मेंट और टेलीमेटिक्स जैसे क्षेत्रों में कनेक्टेड वीकल्स की अगली पीढ़ी का अत्याधुनिक समाधान विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।
कंपनी ने हालांकि केंद्र स्थापित करने पर होने वाले खर्च के बारे में कुछ नहीं बताया। सास्केन के प्रेसीडेंट (ग्लोबल सेल्स, मार्केटिंग एंड बिजनेस) हरि हरन ने कहा, आज सॉफ्टवेयर ऑटोमोटिव के क्षेत्र में बदलाव का एक प्रमुख परिचायक बन गया है।
सास्केन के चेयरमैन राजीव सी. मोडी ने कहा कि मेधा की उपलब्धता की बदौलत कंपनी ड्रेडॉयट में अपना केंद्र खोल पाई है। उन्होंने कहा, इस केंद्र में स्थानीय इंजीनियरों को ऑटोमोटिव क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर काम करने का मौका मिलेगा। कंपनी ने कहा कि केंद्र में 100 से अधिक इंजीनियर होंगे।