मेलबर्न : वर्ल्ड नंबर-3 रोजर फेडरर ने बुधवार को कहा है कि जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव इस साल चार ग्रैंड स्लैम खिताबों में से एक जीत सकते हैं। ज्वरेव ने बीते साल एटीपी फाइनल्स खिताब अपने नाम किया है। फेडरर ने कहा, शाश्चा (ज्वरेव) ने बीते साल वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने अभी तक कोई भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है, लेकिन मेरे ख्याल में यह कहना सही होगा कि वह इस साल एक ग्रैंड स्लैम खिताब तो जीत सकते हैं।
फेडरर को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में अमेरिका के टेलर फ्रीट्ज से भिड़ना है।आस्ट्रेलियन ओपन के मौजूदा विजेता फेडरर ने कहा कि स्पेन के राफेल नडाल और सर्बिया के नोवाक जोकोविक भी आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत सकते हैं।
पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर ने कहा, हम जानते हैं कि ग्रैंड स्लैम कैसे जीता जाता है। नोवाक, राफा और मैं, हमें पता है। इस बार राफा जीत के नंबर-1 उम्मीदवार हैं। मैं नहीं जानता कि फ्रेंच ओपन से पहले वह कैसा महसूस करते हैं। हार्ड कोर्ट पर नोवाक हमेशा से फेवरेट रहे हैें।