कोलकाता : आरपी-संजीव गोयनका समूह की फिलिप्स कार्बन ब्लैक लि. (पीसीबीएल) अपने दक्षिण भारत में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए स्थान का चयन मार्च तक कर लेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी इस संयंत्र को लगाने के संबंध में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है, जिसकी उत्पादन क्षमता 1,50,000 टन सालाना होगी।
समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने संवाददाताओं से कहा, हम अभी भी दक्षिण भारत में परियोजना की जगह ढूंढ रहे हैं। अभी तक इसे तय नहीं किया गया है। दक्षिणी भारत की विभिन्न राज्य सरकारों से इस संबंध में बातचीत चल रही है। हम मार्च तक स्थान का चयन कर लेंगे।
कंपनी ने बुधवार को अपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने मुनाफे में 92 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जोकि 108.58 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 56.59 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जोकि 949.99 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 618.56 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।