गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : जिले के इटापल्ली क्षेत्र के गुरुपल्ली गांव के निकट राज्य परिवहन निगम की एक बस के एक ट्रक से टक्कर हो जाने से बुधवार को करीब चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में स्कूली विद्यार्थी भी शामिल हैं। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बालाकावड़े ने कहा कि पीड़ितों के शोकसंतप्त संबंधियों व नाराज भीड़ ने अपना गुस्सा दूसरे वाहनों पर उतारा। उन्होंने 10 ट्रकों को आग लगी दी, और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
शैलेश ने आईएएनएस से कहा, हम भीड़ को शांत करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है। यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई, जब राज्य परिवहन की बस अहेरी डिपो से रवाना हुई, जो अलापल्ली जा रही थी। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिसमें बहुत से स्कूली विद्यार्थी थे।
यह गुरुपल्ली के निकट एक मोड़ पर तेज रफ्तार में थी, तभी खनन कंपनी का एक ट्रक अचानक से विपरीत दिशा से आया और उसकी बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक व बस चालक के केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए।
स्थानीय लोगों ने हादसे की जगह पर पहुंचकर कम से कम चार शवों को निकाला, जिसमें स्कूली विद्यार्थी, वन विभाग का एक कर्मचारी व अहेरी अदालत में काम करने वाली एक महिला अधिकारी व अन्य सात गंभीर रूप से घायल थे। जल्द ही आसपास के गांवों के लोग भी आ गए, और उन्होंने सड़क जाम कर दिया और कुछ गुस्साए लोगों ने कम से कम 10 ट्रकों को आग लगा दी।
गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया और अन्य 15 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर दुर्घटना स्थल के आसपास के सभी रास्तों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया है।