मुंबई : अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि उनका व्यक्तित्व फिल्म कोई जान ना में उनके जिंदादिल किरदार के करीब है। इस फिल्म में वह कुणाल कपूर के साथ दिखाई देंगी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण टी-सीरीज कर रहा है।
अमायरा ने आईएएनएस को दिए बयान में कहा, फिल्म में मारा किरदार बहुत जिंदादिल है। वह जिंदगी को खुलकर जीती है। मेरा व्यक्तित्व इस किरदार के करीब है।
अमायरा इश्क और मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।