नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय शुक्रवार को उन दोनों महिलाओं की 24 घंटे पुलिस सुरक्षा की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिन्होंने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था। दोनों महिलाओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं।
वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने याचिका की सुनवाई गुरुवार को करने का आग्रह किया, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई 18 जनवरी (शुक्रवार) को होगी।
कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे, जिसका व्यापक विरोध हुआ था।