लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेता क्रिस प्रैट और उनकी प्रेमिका कैथरीन श्वार्जनेगर साथ में रह रहे हैं। कैथरीन दिग्गज अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बेटी हैं।
वेबसाइट पीपल डॉट कॉम ने एक सूत्र के हवाले से कहा, जब से दोनों ने डेटिंग करनी शुरू की, क्रिस को कैथरीन अपने पड़ोस के सभी पंसदीदा इलाकों में ले गई और क्रिस को उनका इलाका पसंद आया।
प्रैट (39) जो पूर्व पत्नी एना फारिस के साथ हॉलीवुड हिल्स में रहा करते थे। वह अपनी 29 वर्षीय मंगेतर के साथ वेस्ट लॉस एंजेलिस में रहने लगे हैं।
तलाक के निपटारे में फारिस (42) और प्रैट दोनों इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे दोनों तब तक पांच मील से ज्यादा की दूरी पर नहीं रहेंगे, जब तक कि उनका छह वर्षीय बेटा जैक छठीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी नहीं कर लेता। फारिस भी वेस्ट लॉस एंजेलिस में रह रही हैं और आजकल सिनेमेटोग्राफर माइकल बैरेट को डेट कर रही हैं।