शिमला : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में और बारिश और बर्फबारी की संभावना है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को 24 जनवरी तक पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, राज्य में 20 से 24 जनवरी तक व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में 20 जनवरी से औसत बर्फबारी हो सकती है।
सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि राज्य के दूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरी सामानों की आपूर्ति और लोगों के आवागमन में दिक्कत हो सकती है।
राज्य में लाहौल एवं स्पीति जिले का केलांग सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शिमला में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
किन्नौर के कल्पा में तापमान शून्य से 1.8 डिग्री नीचे, कुफरी में 3.2 डिग्री, डलहौजी में 5.7 डिग्री और धर्मशाला में 6.2 डिग्री रहा।