मुंबई : टीवी शो कलश से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री डॉली सोही का कहना है कि वह एक टीवी शो में पहली बार नकारात्मक भूमिका निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
हालांकि, मेरी दुर्गा में उनका किरदार ग्रे शेड वाला था, लेकिन आगामी शो खूब लड़ी मर्दानी झांसी की रानी में पहली बार वह बेहद नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी।
डॉली ने एक बयान में कहा, मैं पहली बार नकारात्मक किरदार निभाने को लेकर उत्साहित होने के साथ ही नर्वस भी हूं। ज्यादातर मैंने सकारात्मक भूमिकाएं की है। लोगों ने मुझे कलश में रानो और भाभी में सरोज के किरदार में खूब पसंद किया। शो में अनुष्का सेन और जेसन शाह भी हैं।