श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सोमवार से ताजी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जम्मू एवं कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों तक (मंगलवार तक) बड़े पैमाने पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। बुधवार से इसकी तीव्रता घटती जाएगी।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से चार डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया।
लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 14 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू शहर का तापमान 11.9 डिग्री, कटरा का 10 डिग्री, बटोटे का का 2.1 डिग्री, बनिहाल में 1.1 डिग्री सेल्सियस और भदरवाह में 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।