मुंबई : फिल्मकार रितेश बत्रा की आगामी फिल्म फोटोग्राफ सिनेमाघरों में आठ मार्च को रिलीज होगी। बत्रा ने मंगलवार सुबह ट्विटर के जरिए फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा की। फिल्म की कहानी एक संघर्षरत स्ट्रीट फोटोग्राफर के इर्द-गिर्द घूमती है।
उन्होंने ट्वीट किया, कहानी शुरू..फोटोग्राफ भारत में सिनेमाघरों में आठ मार्च 2019 को रिलीज हो रही है।फोटोग्राफ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म अगले महीने 69वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी। इसका प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी होगा (24 जनवरी से तीन फरवरी)।