आईबार : स्पेनिश लीग के 20वें दौर के मैच में आईबार ने सोमवार को यहां एस्पेनयॉल को 3-0 से हराया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस जीत के बाद आईबार 25 अंकों के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गया है जबकि एस्पेनयॉल की टीम 24 अंकों के साथ 13वें स्थान पर खिसक गई है। आईबार को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ मिला। मेजबान टीम ने पहले मिनट से ही अटैकिंग फुटबाल खेली। 24वें मिनट में सर्गी एनरिक ने राउंड पर पहला गोल किया।
इसके बाद, पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हुआ। मेजबान टीम के लिए दूसरा हाफ मी दमदार रहा। 51वें मिनट में पाब्लो डे ब्लासिस ने शानदार गोल करते हुए आईबार की बढ़त को दोगुना कर दिया। एस्पेनयॉल ने गोल से पिछड़ने के बाद अपने अटैक को बेहतर करने का प्रयास किया लेकिन मेहमान टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। मैच के 84वें मिनट में चार्ल्स ने गोल करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।