श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में तीन दिनों तक बारिश और भारी बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम में सुधार हुआ, क्योंकि राज्य के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ शांत हो चला है। जम्मू में सोमवार से शुरू हुई तेज बारिश और बर्फबारी के बाद बुधवार को तेज धूप निकली। कश्मीर घाटी में मौसम हालांकि शुष्क रहा, लेकिन बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, दिन बढ़ने के साथ मौसम में सुधार की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश कमजोर पड़ गई है। श्रीनगर में तापमान शून्य से 0.3 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 5.5 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 10.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख के लेह कस्बे में तापमान शून्य 5.6 डिग्री नीचे, कारगिल में शून्य से 15.4 नीचे, द्रास में शून्य से 16.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा इलाका रहा। जम्मू शहर में तापमान 8.3 डिग्री, कटरा में 4.6 डिग्री, बटोटे में शून्य से नीचे 2.4 डिग्री रहा। वहीं, बनिहाल और भदरवाह में तापमान शून्य से नीचे 0.3 डिग्री दर्ज किया गया।