जयपुर : जयपुर में जयपुर साहित्य महोत्सव का 12वां संस्करण शुरू होने के साथ दिग्गी पैलेस परिसर गुरुवार को तेज ढोल की आवाज और राजस्थानी संगीत से गूंज उठा। भारत और विदेशों के कुछ मशहूर लेखक-लेखिकाएं पांच दिवसीय साहित्य महोत्सव में हिस्सा लने के लिए गुलाबी नगरी में जुटे हुए हैं, इसे सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव माना जाता है।
साहित्य महोत्सव में सामाजिक-राजनीतिक परदिृश्य से लेकर इतिहास, पौराणिक कथाओं और विज्ञान जैसे विषयों पर सैकड़ों सत्र होंगे।
जयपुर साहित्य महोत्सव टीमवर्क आर्ट्स के संजय रॉय की पेशकश है और लेखिका नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल इसके सह-निर्देशक हैं।
रॉय ने कहा, हर साल, हम जश्न मनाने, बातचीत करने, बहस करने, चर्चा करने जुटते हैं और सबसे महत्वपूर्ण रूप से असहमति के लिए एक जगह बनाते हैं। आज की दुनिया में उन लोगों के लिए बहुत कम जगह है जो किसी विषय पर असहमति जताना चाहते हैं।
कुछ सप्ताह पहले पिता के निधन के चलते डेलरिम्पल इस बार महोत्सव में शामिल नहीं हो रहे हैं, वहीं रॉय और नमिता हाथ जोड़े नमस्ते करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत करते नजर आए।