मेक्सिको : मेक्सिको के हिदाल्गो प्रांत में गैसोलीन पाइपलाइन विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। एफे के मुताबिक, आईएमएसएस जन स्वास्थ्य सेवा ने गुरुवार रात को इसकी पुष्टि की।
आईएमएसएस ने एक बयान में कहा कि विस्फोट में घायल हुए 11 लोग अब भी स्वास्थ्य सेवा के अस्पतालों में दाखिल हैं।
गौरतलब है कि हिदाल्गो प्रांत के लाओलिलपन में 18 जनवरी की रात को पाइपलाइन से लीक हो रहे ईंधन को इकट्ठा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग रिसाव स्थल पर जुट गए थे, जिसके बाद पाइपलाइन में विस्फोट हो गया था।