मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का कहना है कि महिलाओं को अपनी क्षमताओं को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है। शिल्पा शो सुपर डांसर चैप्टर- 3 के जजों में से एक हैं। इस सप्ताहांत शो के युवा प्रतिभागी, सुपर गुरु और सुपर जज बड़े उत्साह के साथ 70वां गणतंत्र दिवस मनाते हुए दिखाई देंगे। एक बयान के अनुसार, इस दौरान एक प्रस्तुति में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया जाएगा कि कैसे उन्हें हर पहलू में पुरुषों की तुलना में कमजोर और कमतर माना जाता है।
उन्होंने कहा, हम महिलाओं को अपनी क्षमताओं को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है। ईश्वर ने खुद हमें बतौर महिला नए जीवन को दुनिया में लाने की शक्ति दी है। उन्होंने हमें चुना क्योंकि हम मजबूत हैं। हमें दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत महसूस किए बिना जो हमें पसंद है वह करते रहना चाहिए। शिल्पा का एक बेटा है जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है।