लॉस एंजेलिस : फिल्मकार ब्रायन सिंगर अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच आगामी फिल्म रेड सोंजा का निर्देशन जारी रखेंगे। वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म के निर्माता एवी लर्नर ने एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि बोहेमियन रैपसोडी के निर्देशक, जिन्हें 2018 में रेड सोंजा के निर्देशन के लिए अनुबंधित किया गया था, वह फिल्म का निर्देशन जारी रखेंगे।
लर्नर ने कहा, मैं एक एजेंडा के तहत फैलाई गई झूठी खबरों और वास्तविकता के बीच के फर्क को जानता हूं और मैं इस फैसले के साथ बहुत सहज हूं। अमेरिका में लोग तब तक निर्दोष होते हैं, जब तक आरोप साबित नहीं हो जाता।
सिंगर पर पिछले कुछ सालों से लगातार यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं। एक अज्ञात शख्स ने आरोप लगाया कि जब 13 साल की उम्र में उसने सिंगर की फिल्म आप्ट प्यूपिल में बतौर एक्स्ट्रा कलाकार काम किया था, उस दौरान उन्होंने उसकी अनुमति के बगैर उसका लिंग सहलाया था।
एक अज्ञात आरोपी ने आरोप लगाया है कि जब वह 18 साल का था, उसने सिंगर के साथ यौन संबंध बनाए थे।