मुंबई : अभिनेता बोमन ईरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही आगामी फिल्म से जुड़ गए हैं। फिल्म में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। बोमन ने एक बयान में कहा, ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने के लिए चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक मजबूत टीम है, जिसमें संदीप सिंह (निर्माता), उमंग कुमार और विवेक आनंद ओबेरॉय शामिल हैं और मैं इनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह नववर्ष की शानदार शुरुआत है और मैं इस यादगार सफर के लिए उत्साहित हूं।
इस महीने की शुरुआत में 23 भाषाओं में इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी को गुजरात और देशभर में विभिन्न जगहों पर फिल्माया जाएगा। फिल्म में मोदी के एक चाय विक्रेता से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।