रियो डी जनेरियो : फीफा विश्व कप-2022 के लिए दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर अगले साल मार्च में शुरू होंगे। दक्षिण अमेरिकी फुटबाल शासी निकाय (कोनमेबोल) ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कोनमेबोल क्वालीफायर के तहत प्रत्येक महासंघ की 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ घरेलू और विदेशी जमीन पर मैच खेलेंगी। कार्यकारी समिति की बैठक के बाद यह घोषणा की गई।
इस टूर्नामेंट का समापन नवम्बर, 2021 में होगा। विश्व कप से पहले मार्च, 2022 तक प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। 2022 विश्व कप टूर्नामेंट कतर में होना है। उल्लेखनीय है कि फीफा ने कतर में खेलने वाली टीमों की संख्या को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। ऐसे में अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस विश्व कप में 32 टीमें खेलेंगी या 48।