नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के 29.7 किलोमीटर लंबे नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरीडोर का यहां सेक्टर 137 स्टेशन पर उद्घाटन किया। उद्घाटन करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि 21 स्टेशनों का यह कॉरीडोर दिसंबर 2018 में रिकॉर्ड समय में तैयार हो गया। सरकार इसकी परिकल्पना जून 2017 में लाई थी।
यह नोएडा सेक्टर 51 से डिपो मेट्रो स्टेशन तक चलेगी। आदित्यनाथ ने सवाल किया, दिल्ली में प्रतिदिन 36 लाख लोग मेट्रो की यात्रा करते हैं। वहां अगर मेट्रो नहीं होती तो दिल्ली की सड़कों की हालत क्या होती? कानपुर, आगरा और मेरठ में मेट्रो लाने की सरकार की योजनाओं की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, आज हम नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का उद्घाटन कर रहे हैं। कुछ दिनों में हम गाजियाबाद को मेट्रो से जोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि जनता को सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन तंत्र की जरूरत है और मेट्रो इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। पुरी ने कहा कि मेट्रो परियोजना की स्वीकृत राशि 5,503 करोड़ रुपये थी जिसमें 20 फीसदी हिस्सेदारी केंद्र की थी। उन्होंने कहा कि इसमें कई आधुनिक, नागरिकों के अनुकूल और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया गया है।
पुरी ने कहा, प्रत्येक स्टेशन की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए हैं। सभी स्टेशनों पर निशुल्क पेयजल और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा दी गई है। ट्रेन के डिब्बों और स्टेशनों पर एलईडी लाइटों का उपयोग किया गया है।