मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म ठाकरे ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा, ठाकरे ने पहले दिन करीबन छह करोड़ रुपये कमाए हैं। यह फिल्म नवाजुद्दीन की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म के रूप में उभरी है।
ठाकरे दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे की बायोपिक है, जो शुक्रवार को कंगना रनौत की मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी के साथ रिलीज हुई है। दिवंगत मराठा नेता की बायोपिक पत्रकार व सांसद संजय राउत ने लिखी है।
फिल्म का निर्देशन अभिजीत पंसे ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन ने बालासाहब और अमृता राव ने बालासाहब की पत्नी दिवंगता मीनाताई का किरदार निभाया है।