जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आए एक घुसपैठियों को मार गिराया। बीएसएफ ने गोली चलाने से पहले चेतावनी जारी की थी, जिसे घुसपैठिए ने अनसुना कर दिया। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, घुसपैठिए ने अपराह्न् करीब 1.30 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश किया।
सूत्र ने कहा, पाकिस्तान रेंजर्स को घुसपैठिए का शव ले जाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद शवों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।