मेड्रिड :स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमीओनी का कहना है कि उन्हें अभी भी क्रोएशिया के स्ट्राइकर निकोला कालीनिक पर भरोसा है। कालीनिक गटाफे के खिलाफ होने वाले स्पेनिश लीग के मैच में शुरुआती 11 खिलाड़ियों में शामिल होंगे ।
समाचार एजेंसी एफे के अुनसार, कयास लगाए जा रहे हैं कि 31 वर्षीय कालीनिक क्लब छोड़कर जा सकते हैं जिसके बाद एटलेटिका इंग्लिश क्लब चेल्सी के स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा को टीम में शामिल कर पाएगा।
सिमीओनी ने कहा, मैं कालीनिक और टीम के सभी खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं, चाहे वे चोटिल ही क्यों न हों। मैं हमेशा चाहता हूं कि वे अपना 100 प्रतिशत दें।
उन्होंने कहा, निको ने यहां आने के बाद से पेशेवर रवैया अपनाया है। खेल के नजरिए से भी उन्होंने खुद को बेहतर किया है क्योंकि जब वह यहां आए थे तब अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने कड़ी मेहनत की है और मौकों का सही उपयोग करते हुए खेल के समय खुद को महत्वपूर्ण साबित किया है।
कालीनिक पिछले वर्ष नौ अगस्त को स्पेनिश क्लब में 1.3 करोड़ पाउंड की ट्रांसफर फीस पर शामिल हुए थे।
–