नई दिल्ली : हॉलीवुड श्रंखला होमलैंड के अंतिम सीजन में तस्नीम कुरैशी के रूप में वापसी कर रहीं अभिनेत्री निम्रत कौर का कहना है कि नकारात्मक किरदार निभाना उनके करियर का अद्भुत समय रहा है।
यह पूछे जाने पर कि शो के आखिरी सत्र में पहुंचने पर वह कैसा महसूस कर रही हैं? निम्रत ने आईएएनएस से कहा, यह अद्भुत था। उनके साथ काम करने का अद्भुत समय रहा। लेखक बहुत प्रतिभाशाली थे। नकारात्मक भूमिका निभाना पहली बार अद्भुत रहा। यह मेरे लिए बहुत ही रोमांचक और मजेदार था।
निम्रत अमेरिकी जासूसी थ्रिलर के चौथे सीजन का हिस्सा रही हैं। इससे पहले वह वेवार्ड पाइन्स श्रंखला में जेसन पैट्रिक के साथ काम कर चुकी हैं। उन्हें इससे पहले भारतीय वेब-सीरीज द टेस्ट केस में देखा गया था, जिसमें उनकी प्रस्तुति की काफी प्रशंसा की गई थी।
दोनों उद्योग के बीच तुलना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, नहीं। परिवेश की कोई भी तुलना नहीं करना चाहता, क्योंकि हर तरह के वातावरण की अपनी अलग सुंदरता होती है और हर चीज की अपनी अच्छाई और बुराई है। मैंने दोनों प्रक्रियाओं का भरपूर आनंद लिया है। दोनों सेट पर काम करने का एक शानदार समय रहा।