लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेता बिली जेन ने फिल्म अ स्टार इज बॉर्न का बेहतरीन निर्देशन करने के लिए हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कूपर की तारीफ की है और उनका मानना है कि उन्होंने (ब्रैडली ने) साबित कर दिया है कि अभिनेता अच्छे निर्देशक बनते हैं।
जेन ने बैंग शोबिज को बताया, ब्रैडली ने शानदार काम किया है, मुझे लगता है कि अभिनेता बेहतरीन निर्देशक बनते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि भावनाओं को कैसे फिल्माया जाए।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, अभिनेता का मानना है कि ब्रैडली के अभिनेता से निर्देशक बनने के लिहाज से अ स्टार इज बॉर्न अच्छी रही क्योंकि उनका मानना है कि ब्रैडली ने कुछ ऐसा हासिल किया है जिसे शायद कोई अनुभवी फिल्मकार नहीं हासिल कर पाता। जेन ने फिल्म में ब्रैडली की सह-कलाकार लेडी गागा की भी सराहना की है।