लॉस एंजेलिस : फिल्मकार पैटी जेनकिंस का कहना है कि वह गुजरे जमाने की वंडर वुमन का तीसरा किस्त नहीं बनाएंगी। वंडर वुमन, वह चरित्र है जो प्रथम विश्वयुद्ध लड़ चुकी है। अगले साल रिलीज होने वाली वंडर वुमन 1984 में वह 1980 के दशक की नजर आएगी।
वेबसाइट हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, जेनकिंस ने सीरीज का समापन तीसरी फिल्म से करने की सोच रखी है, मगर वंडर वुमन 3 अतीत पर आधारित हो, यह हसरत नहीं रखतीं।
जेनकिंस ने सनडांस फेस्टिवल में हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया, मैं पूरी तरह से तैयार नहीं हूं, लेकिन मैं एक और अतीत पर आधारित फिल्म बनाने के लिए बेसब्र नहीं हूं।
एक प्रकाशित आलेख का हवाला देते हुए, जिसमें कहा गया था कि वंडर वुमन को भविष्य में जाना चाहिए, जेनकिंस ने कहा, निश्चित रूप से यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमने बात की है। मैं फिर से इसे अतीत के आधार पर नहीं बनाने जा रही, क्योंकि फिर आप कहां जा रहे हैं? आपको आगे बढ़ना है। यह निश्चित रूप से सामयिक कहानी है, मैं बस यही कह सकती हूं। गैल गैडोट अभिनीत वंडर वुमन (2017) ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी।