गुरुग्राम : हिस्ट्रीशीटर जयदेव उर्फ जेडी की हत्या ने राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी शहर गुरुग्राम में गैंग वॉर के फिर से शुरू होने की आशंका से पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है। रविवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में तीन बाइकसवार, जिनके चेहरे हेलमेट और टोपियों से ढंके हुए हैं, अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जेडी की मौत बुधवार शाम करीब छह बजे आठ से 10 गोलियां लगने के बाद हुई।
जयदेव 2008 में मारे गए गैंगस्टर नीतू गहलोत का करीबी सहयोगी था। इसके बाद जयदेव कुख्यात बिंदर गुर्जर गैंग में शामिल हो गया था और संपत्तियों पर अवैध कब्जे में संलग्न था। पुलिस सूत्रों का मानना है कि जयदेव की हत्या कौशल गैंग द्वारा की गई हो सकती है, जिसे बिंदर गुर्जर गैंग का एकमात्र दुश्मन माना जाता है।
एक अधिकारी ने कहा कि जयदेव की हत्या ने बिंदर गुर्जर और उसके आदमियों को अपने दुश्मनों के खिलाफ हथियार उठाने के सभी कारण दे दिए हैं। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकान ने कहा, क्योंकि मामला बहुत ही गंभीर है, इसलिए इसकी जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। शूटरों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।