गिरोना : एफसी बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए रविवार रात यहां 21वें दौर के मैच में गिरोना के खिलाफ 2-0 की आसान जीत दर्ज की।
इस जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना के कुल 49 अंक हो गए हैं और फिलहाल, वह दूसरे पायदान पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड से पांच अंक आगे है।
बार्सिलानो ने मैच की शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया और 64 प्रतिशत बाल पोजेशन रखते हुए अपना स्वाभाविक खेल खेला।
मुकाबले का पहला गोल मेहमान टीम ने नौवें मिनट में किया। पुर्तगाल के डिफेंडर नेल्सन सेमेदो ने यह गोल दागा।
बार्सिलोना के मुख्य कोच एर्नेस्तो वेल्वेर्दे ने इस मैच के लिए करिश्माई फारवर्ड लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज को शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल किया जिसका असर टीम के प्रदर्शन में साफ नजर आया।
एक गोल से पिछड़ने के बाद गिरोना ने मैच में वापसी के प्रयास करते हुए आक्रामक खेल खेलने का प्रयास किया लेकिन 51वें मिनट में बर्नाडरे एस्पिनोसा को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण मैच से बाहर जाना पड़ा और उनकी टीम के वापसी के सारे रास्ते भी बंद हो गए।
मैच के 67वें मिनट में मेसी ने शानदार खेल दिखाया और गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।