नई दिल्ली : अभिनेत्री अहाना कुमरा का कहना है कि उन्होंने अबतक जो कुछ भी किया है, उससे वह बहुत खुश हैं, क्योंकि उनका कहना है कि फिल्मी-घरानों से बाहर की अभिनेत्रियों को अधिक फिल्में नहीं मिलतीं।
अहाना ने वर्ष 2017 में लिपस्टिक अंडर माय बुरका में अपनी प्रस्तुति से लोकप्रियता हासिल की और फिर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के रूप में नजर आईं।
क्या वह विषय-वस्तु आधारित सिनेमा का ही चयन करती हैं?
आहना ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, नहीं। मैंने जानबूझकर ऐसी फिल्में नहीं चुनी हैं। ये ऐसी फिल्में हैं, जो मेरे पास आ रही हैं, मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे चुना है। यह मेरी किस्मत है कि ये फिल्में मेरे पास आ रही हैं। मैं इनका हिस्सा बन रही हूं, जिसे लेकर बहुत खुश हूं। क्योंकि यहां फिल्मी-घरानों से बाहर की अभिनेत्रियों के लिए बहुत अधिक फिल्में नहीं हैं।
उन्होंने कहा, हिंदी फिल्मों में महिलाओं की भूमिकाएं अलग-अलग होती हैं, वे आमतौर पर प्रस्तुति उन्मुख नहीं होती हैं और मुझे खुशी है कि कुछ इस तरह के काम मेरे पास आ रहे हैं।
–