कोलकाता : भारतीय टेनिस टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान महेश भूपति ने कहा है कि इटली के खिलाफ डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर मैच में उन्हें एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणास्वेरन और रामकुमार रामनाथन से अच्छी उम्मीदें हैं।
भारत और इटली के बीच डेविस कप मुकाबला अगले महीने खेला जाएगा। भूपति ने आईएएनएस से कहा, हम युगल वर्ग के मुकाबलों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमें मैच जीतने के लिए पूरे तीन अंक हासिल करने होंगे। इसलिए एकल मुकाबले भी उतने ही अहम हैं जितने युगल।
प्रजनेश और भूपति का बीता साल अच्छा रहा था दोनों ने ग्रास कोर्ट पर अपने-अपने मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था। यही एक कारण है कि भूपति ने कलकत्ता साउथ क्लब को इस मैच के लिए चुना।
अपने से ज्यादा रैकिंग वाली इटली की टीम के खिलाफ युगल मुकाबले में भारतीय टीम रोहन बोपन्ना और दिविज शरण पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। इन दोनों ने बीते साल जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। साथ ही इसी महीने पुणे में एटीपी टूर्नामेंट भी जीता है।
भूपति ने कहा कि अगर प्रजनेश और रामकुमार अपनी काबिलियत पर विश्वास रखेंगे तो और अपनी फॉर्म जारी रखेंगे तो हम कुछ भी कर सकते हैं।
भूपति ने कहा, प्रजनेश और राम बीते साल काफी सफल रहे थे और उम्मीद है कि उन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा होगा कि वह तीन खिलाड़ियों को हरा सकें और शुक्रवार को अच्छा मैच खेल सकें।