नई दिल्ली : घरेलू फिटनेस टेक्नॉलजी कंपनी-गोक्वी ने सोमवार को रनजीपीएस स्मार्टबैंड लांच किया, जो जीपीएस ट्रैकर और मैराथन कोचिंग फीचर से लैस है और इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने रनिंग समुदाय जो मैराथन, ट्रेक्स और अन्य रनिंग गतिविधियों की तैयारी कर रहे हैं, उनको ध्यान में रखते हुए यह स्मार्टबैंड उतारा है। कंपनी ने पेशेवर रनर्स और डॉक्टरों के साथ समझौता किया है, जिसके तहत तीन महीने के कोचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत वे यूजर्स को अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे।
गोक्वी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल गोंडल ने एक बयान में कहा, इंडिया फिट रिपोर्ट के हाल के संस्करण के मुताबिक, साल 2017 में रनिंग में 22 फीसदी की तेजी आई, जबकि 2018 में इसमें 33 फीसदी की तेजी आएगी। गोक्वी का रनजीपीएस हमारे खिलाड़ियों/यूजर्स को उनकी स्वस्थ जीवनशैली बेहतर तरीके से चलाने में मदद करेगा।
यह स्मार्ट बैंड गोक्वी स्टोर और अमेजन इंडिया प उपलब्ध है। यह ब्लूटूथ के माध्यम से वायरलेस तरीके से गोक्वी आईओएस और एंड्रायड एप से कनेक्ट हो सकता है।