नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के न्यूनतम आमदनी गारंटी के वायदे को ऐतिहासिक करार देते हुए, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने यहां सोमवार को कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा-पत्र में यह ब्योरा देगी कि कैसे वह इस योजना को लागू करेगी, जो कि गरीबों की जिंदगी बदलने वाला होगा।
उन्होंने कहा कि भारत के गरीबों का इस देश के संसाधन पर सबसे पहला अधिकार है और पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की योजना को पूरा करने के लिए संसाधन तलाशेगी।
राहुल ने छत्तीसगढ़ में हुए एक जनसभा में कहा कि अगर कांग्रेस को सत्ता मिली तो गरीब लोगों को एक न्यूनतम आमदनी गारंटी दी जाएगी।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ की किसान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा ऐतिहासिक है और यह गरीबों की जिंदगियों को बदलने वाला होगा।
उन्होंने कहा, पिछले दो वर्षो में सार्वभौमिक न्यूनतम आय(यूबीआई) के सिद्धांत पर बड़े पैमाने पर चर्चा की गई। अब समय आ गया है कि हमारे हालात और जरूरत के हिसाब से इस सिद्धांत को अपनाया जाए।
चिदंबरम ने कहा, वर्ष 2004 से 2014 के बीच करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी के चंगुल से निकाला गया, जब संप्रग सत्ता में था।
उन्होंने कहा, अब हमें भारत से गरीबी दूर करने के लिए ढृढ़ता से कोशिश करनी होगी। इस देश के संसाधन पर सबसे पहले गरीबों का अधिकार है। कांग्रेस राहुल गांधी के वायदे को पूरा करने के लिए संसाधन जुटाएगी।