नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को यहां अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से संबंधित मामले में सह आरोपी वकील गौतम खेतान की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी। यह हिरासत एक नए धनशोधन मामले में बढ़ाई गई है।
खेतान को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने ईडी को उससे पूछताछ के लिए अतिरिक्त पांच दिनों की इजाजत दी।
आयकर विभाग ने खेतान के दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उसके कार्यालयों और अन्य संपत्तियों पर छापे मारने के एक सप्ताह बाद उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।
ईडी ने अदालत को बताया कि उसने खेतान के विभिन्न खातों में विभिन्न प्रविष्टियों के सबूत पाए हैं, जिनकी जांच किए जाने की जरूरत है।
खेतान के वकील प्रमोद कुमार दुबे ने ईडी की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि गिरफ्तारी अवैध तरीके से की गई है।
ईडी ने कहा कि वकील दुबई, मॉरीशस, सिंगापुर, ट्यूनीशिया, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन में और भारत में कई तरह के खातों के माध्यम से काले धन को सफेद करता था।
एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि इन खातों में भारत के बाहर की उसकी अघोषित शेल कंपनियां भी शामिल हैं।
इससे पहले खेतान को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित संलिप्तता के लिए सितंबर 2014 में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के आरोपपत्र में खेतान अगस्ता वेस्टलैंड करार के पीछे का दिमाग बताया गया है।