रियो डी जनेरियो : ब्राजील फुटबाल टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लास्मार फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलने वाले करिश्माई फारवर्ड नेमार के पांव में लगी चोट की जांच के लिए पेरिस गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंच कप में स्ट्रासबर्ग के खिलाफ हुए मुकाबले में नेमार को चोट लगी थी। पीएसजी ने उस मैच में 2-0 से जीत दर्ज की थी।
नेमार को पिछले साल इसी चोट के कारण मार्च में सर्जरी करानी पड़ी थी और वह तीन महीनों के लिए मैदान से बाहर रहे थे।
ब्राजील की राष्ट्रीय टीम और पीएसजी के मेडिकल स्टाफ ने अभी नेमार की सर्जरी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है। इस चोट के कारण ब्राजीलियाई खिलाड़ी करीब 45 दिनों तक मैदान से बाहर रहेंगे और 12 फरवरी को मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ होने वाले यूरोपीय चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
पीएसजी के कोच थॉमस टुचेल ने नेमार की चोट पर जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, मैं नेमार की किसी नई चोट की पुष्टि नहीं कर सकता। मैं समझता हूं कि क्लब ने पहले इस चोट के बारे में जानकारी दे दी है और अब हमें इंतजार करना है।