जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग मंगलवार को एकतरफा यातायात के लिए खोला जाएगा। वाहनों को केवल श्रीनगर से जम्मू जाने की अनुमति होगी।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, काजीगंड से यातायात को दोपहर एक बजे के बाद खोला जाएगा क्योंकि सोमवार को अनुमति के बावजूद भी श्रीनगर की ओर जाने वाले कई ट्रक जवाहर सुरंग को पार नहीं कर पाए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, रामबन जिले के अनोखी फॉल इलाके में फिर से भूस्खलन हुआ है और मलबे को हटाने का काम जारी है।
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजमार्ग लगातार छह दिनों तक बंद रहा था और सोमवार को इस पर जम्मू से श्रीनगर तक यातायात आंशिक रूप से बहाल किया गया।