रोम : इटली की रक्षा मंत्री एलिजाबेटा ट्रेंटा ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने देश के सैनिकों को वापस बुलाने को लेकर अभी फैसला नहीं किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले खबरें आई थीं कि इटली के सैनिकों को एक साल के भीतर वापस बुलाया जा सकता है।
पॉपुलिस्ट फाइव स्टार मूवमेंट के साथ इटली में गठबंधन सरकार चला रही लीग पार्टी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, देश में शांति और स्थिरता वापस लाने के लिए हम जो जरूरी होगा वह करेंगे।
इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि ट्रेंटा ने एक अंतर-बल समिति को अफगानिस्तान से करीब 900 इतालवी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना पर विचार करने को कहा है और इसके लिए 12 महीने का समय निर्धारित किया जा सकता है।