लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री एंजेलिना जोली टेलर शेरिडन के निर्देशन में बन रही फिल्म दोज हू विश मी डेड का हिस्सा होंगी। फिल्म माइकल कोरिता के 2014 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है जो एक कत्ल के गवाह 14 साल के एक किशोर के इर्दर्गिद घूमती है।
वैरायटी डॉट कॉम के अनुसार, जोली के किरदार का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। फिल्म का निर्माण गैरेट बैश्च और स्टीव जैलियन कर रहे हैं जिसकी शूटिंग मई में शुरू होगी।
दोज हू विश मी डेड के अलावा जोली मैलिफिसेंट 2 में भी नजर आएंगी जो 29 मई 2020 को रिलीज होगी।