मास्को : रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 13 साल बाद अपने घर में पहला डब्ल्यूटीए मैच जीत लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन शारापोवा ने सोमवार को खेले गए पीट्सबर्ग लेडिज ट्राफी के अपने पहले दौर के मैच में आस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा को 6-0, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
दूसरे दौर में शारापोवा का सामना हमवतन डारिया कसात्किना से होगा। शारापोवा अब तक केवल एक बार कसात्किना से भिड़ी हैं जहां उन्होंने पिछले साल अगस्त में मोंटेरियल में कसात्किना को मात दी थी।
शारापोवा अपने करियर में अब तक एक बार भी रसियन टूर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं पहुंच पाई है।