जेरूसलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीरियाई मामलों के विशेष राजदूत एलेंक्जेंडर लैवरेनटीवने यहां प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। मंगलवार को हुई इस बैठक में सीरिया में रूस और इजरायल की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया कि बैठक में ईरान और सीरिया की स्थिति पर चर्चा की गई थी। इसके साथ ही टकराव को रोकने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच सुरक्षा समन्वय तंत्र को मजबूत करने पर भी बात हुई।
बैठक में रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई वर्शिनिन और इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन-शब्बात भी शामिल हुए।