मुंबई : फिल्मकार करण जौहर उस वक्त भावुक हो गए, जब रॉयल ओपेरा हाउस में रैंप वॉक के दौरान उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं।
करण लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट 2019 में डिजाइनर गौरव गुप्ता के उद्घाटन शो के शोजस्टॉपर बने। उनके साथ तब्बू भी नजर आईं। इस संग्रह में समकालीन मुंबई की सांस्कृतिक झलक दिखाई दी।
यहां मंगलवार रात हुए शो के बाद, उन्होंने कहा, यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है। इस विशेष स्थान से जुड़ीं मेरी बहुत-सी यादें हैं। रॉयल ओपेरा हाउस एक ऐसी जगह है, जहां बचपन में मैं कई बार आया हूं, यहां कई फिल्में देखीं और अब मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह इतना प्रतिष्ठित स्थान बन चुका है।
उन्होंने कहा, इस विशेष स्थान पर रैंप वॉक करते हुए मुझे ऐसा महसूस होता है कि ये जीवन का एक पूरा चक्र है।रैंप पर वॉक के दौरान करण लाल रंग के ब्लेजर के साथ काले रंग की पैंट में दिखे।